तेंन्दुआ खाल सहित 3 आरोपी फारेस्ट बैरियर रेगाखार में दबोचे गये स्वीफ्ट कार एवं खाल की कुल कीमत 700000 लाख की जब्ती

तेंन्दुआ खाल सहित 3 आरोपी फारेस्ट बैरियर रेगाखार में दबोचे गये स्वीफ्ट कार एवं खाल की कुल कीमत 700000 लाख की जब्ती

साल्हेवारा। जिला पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के आदेशानुसार एवं अनुविभागीय अधिकारी गंडई प्रशांत खांडे के कूशल निर्देशन में थाना प्रभारी विकास बघेल साल्हेवारा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना एवं आरक्षक क्रमांक 1706 प्यारे लाल की पुख्ता जानकारी अनुसार फारेस्ट बैरियर में दबिस दी गई ।कि मोहगांव की ओर से स्वीफ्ट कार में संदिग्ध वस्तु लेकर साल्हेवारा की ओर कुछ ब्यक्ति आ रहे है ।
सुचना के आधार पर फारेस्ट बैरियर में चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार को रोका गया ड्राइवर के बगल में तेंदुआ की खाल रखा था जिसमें सड़ाध की बदबू आ रही थी स्वीफ्ट कार क्रमांक सी जी 04 डी 5700 कार चालक रामावतार गुप्ता पिता काली राम गुप्ता उम्र 58 वर्ष साकिन कोहका टाटा लाइन भिलाई सुपेला के स्टेयरिंग के बगल में खाल रखा पाया गया पांच ब्यक्ति आरोपी अभियुक्त बैठे थे चेकिंग के दौरान 2 ब्यक्ति अंधेरा का फायदा उठाते जंगल की ओर भाग गये ।
मौके ए वारदात में सम्मिलित 3 आरोपियों गिरफ्तार किया गया जो 1 रामवतार पिता कालीरा गुप्ता उम्र 58 साल कोहका भिलाई सुपेला 2विरेन्द्र कुमार पिता प्रेम लाल वर्मा उम्र 54 साल लिटिया 3 रुकदेव परते पिता सुजान सिंह परते ग्राम रघोली थाना साल्हेटेकरी तहसील बैहर को संदेही के आधार पुछताछ करने थाना लेकर गई है आगे की कार्यवाही यमें खुलासा होगा कि तेंदुआ की खाल कहा से ला रहे थे कहा ले जाकर बेचना चाहतें है ये गिरोह से पता चलता है कि इनकी लिंक बहुत बड़ा है जो सभी आरोपी अलग अलग जगह से है।
जिसमें चेकिंग के दौरान तेज लाल झामुल थाना साल्हेटेकरी बालाघाट एवं गणेश उम्र 25 साल साकिन बैहर पुलिस को देखकर जंगल पहाड़ की ओर घुस गये अंधेरा का फायदा उठाते हुये भागने में सफल हो गये है कार की डिक्की को खोला गया एक बोरी में तेंन्दुआ की खाल सहित पकड़ा गया संरक्षित वन्य प्राणी की खाल को बरामद कर आगे की कार्यवाही के लिये वन विभाग के अधिकारीयों को सुपुर्द करने तैयारी कर ली गई है ।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक विकास बघेल सहायक उप निरीक्षक अरविंद यादव आरक्षक डोमन चंदेल आरक्षक भुवन वर्मा आरक्षक धनेश्वर बंजारे कार्य सराहनीय एवं प्रसशंनीय रहा प्यारे लाल धुर्वे महत्वपूर्ण योगदान रहा ।