कचरा अलग करो ‘‘अमृत दिवस‘‘ स्वच्छता दीदीयों ने रैली निकाली


कचरा अलग करो ‘‘अमृत दिवस‘‘ स्वच्छता दीदीयों ने रैली निकाली
02 अक्टूबर तक चलेगा आजादी का अमृत महोत्सव
कवर्धा-नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा दिनांक 29 सितंबर से 02 अक्टूबर तक आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है जिसके तारत्मय में आज स्वच्छता दीदीयों के साथ जागरूकता रैली निकाली गई।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगरीय प्रशासन राज्य शहरी विकास अभिकरण रायपुर से प्राप्त निर्देशानुसार आजादी का अमृत महोत्सव भारत की आजादी के 75वें वर्ष और इन वर्षो में भारत की उपलब्धियों का उत्सव मनाने के लिए कैंपेन आयोजित किया जा रहा है कार्यक्रम का सफल क्रियान्वयन के लिए स्वच्छता निरीक्षक के साथ 11 कर्मचारियों का टीम तैयार किया गया है आज दिनांक 29 सितंबर को स्वच्छता दीदीयों के साथ आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जागरूकता रैली निकालकर ‘‘कचरा अलग करो महोत्सव का कैंपेन‘‘ चलाया गया। रैली के दौरान लोगों को कचरों एकत्रीकरण, सेग्रीगेशन के प्रति जागरूक करने के लिए स्वच्छता संबंधी पाम्पलेट घर-घर जाकर बांटा गया। इसके जरिए लोगों को बताया जा रहा कि गीला और सूखा कचरा किस तरह से अलग किया जाता है। इसके क्या फायदे हैं। पर्यावरण और अन्य उपयोगी चीजों के निर्माण में यह किस तरह से सहायक है नगर पालिका कवर्धा द्वारा कैंपेन का आयोजन कर लोगों को आकर्षित करते हुए अधिक से अधिक जनभागीदारी एवं समर्थन प्राप्त कर कार्यक्रम किया जा रहा है।
02 अक्टूबर तक होगें विभिन्न कार्यक्रम
नगर पालिका परिषद कवर्धा द्वारा 02 अक्टूबर तक प्राप्त निर्देशानुसार निम्नानुसार कैंपेन किया जाना है आज कचरा अलग करो अमृत दिवस का कैंपन चलाया गया इसी तरह सार्वजनिक शौचालय सफाई जनभागीदारी अमृत उत्सव, बर्तन भंडार/कचरे से कला प्रदर्शनी, कचरा महोत्सव, सफाई मित्र अमृत सम्मान समारोह का होगा। आज के रैली कार्यक्रम में मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश कुमार वर्मा, स्वच्छता निरीक्षक श्रीनिवास द्विवेदी, अजय सिंह ठाकुर, सफाई दरोगा हुलास ठाकुर, पीआईयू संचित श्रीवास्तव, राकेश ठाकुर, बलबीर, राजेश, सुनील पाली, ज्योति जांगडे व महिला समूह की दीदी उपस्थित रही।