पंडरिया: शिक्षक का कोरोना पॉजिटिव आते ही.. ग्राम पंचायत कोयलारी कला के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू राम यादव के द्वारा समस्या की गंभीरता देखते हुए सभी शिक्षक एवं छात्राओं का कराया कोरोना चेक

पंडरिया: शिक्षक का कोरोना पॉजिटिव आते ही.. ग्राम पंचायत कोयलारी कला के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू राम यादव के द्वारा समस्या की गंभीरता देखते हुए सभी शिक्षक एवं छात्राओं का कराया कोरोना चेक
Ap न्यूज़ पंडरिया: कोरोना महामारी आज पूरे विश्व को अपना चपेट में लिया हुआ है। ये महामारी सभी वर्गों के व्यक्ति को प्रभावित कर रहा है। सरकार के द्वारा तो अनेकों उपाय एवं लोगों को जागरूक करने हेतु प्रयत्न किये जा रहा। फिर भी कोरोना पॉजिटिव के वृद्धि में कमी नहीं हो रहा । केंद्र सरकार, राज्य सरकार के द्वारा कोरोना वृद्धि को देखते हुए जनता के हित में कोरोना से बचने हेतु गाइड लाइन जारी किया है, जो जनता के हित मे और सुरक्षा उपयोगी है, और वैक्सीनेशन भी कराया जा रहा। अधिकतर स्कूल कॉलेज बंद कर दिए गया है। पंचायत कोयलारी कला में दिनांक 19/01/2022 को शास.प्राथमिक शाला के शिक्षक लोगो का कोरोना चेक कराया गया था,जिसमे साहू सर को कोरोना पॉज़िटिव पाया गया। इस कि सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत कोयलारी कला के सरपंच प्रतिनिधि पप्पूराम यादव द्वारा आज 20/01/2022 को तत्काल स्वास्थ्य जांच टीम बुलाकर सभी बच्चों का और शिक्षक व स्वीपर व रसोइयों का कोरोना जांच कराया जिसमे सभी का एंटीजन कार्ड निगेटिव आया RTPCR और Trunot का टेस्ट कलेक्शन किया । स्वास्थ्य विभाग द्वारा समझाइस भी दिया गया की मास्क लगाव और दो गज दूरी का पालन करे।