बिलासपुर । घर की हालत और आर्थिक तंगी को देखते हुए एक ही कक्षा में पढ़ने वाली पांच नाबालिग बिना बताए कहीं चली गई। देर रात तक उनके नहीं लौटने पर स्वजन थाने पहुंचे। स्वजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग छात्राओं की तलाश में जुट गई है। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र का है।
कोनी थाना प्रभारी पौरुष पुर्रे ने बताया कि क्षेत्र के अलग-अलग गांव में रहने वाली पांच छात्राएं एक ही स्कूल में पढ़ती हैं। पांचों छात्रांए मंगलवार की सुबह स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली। इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चल पाया। छात्राओं के घर नहीं लौटने पर स्वजन उनकी तलाश में जुट गए। इसी बीच तीन घरों में छात्राओं की लिखी चिठ्ठियां मिली। एक छात्रा ने स्वजन को संबोधित करते हुए लिखा है कि उनका भाई परिवार को पालने के लिए पढ़ाई छोड़कर काम कर रहा है। भाई बहुत काम करता है।
छात्रा ने काम करके अपने भाई के बोझ को कम करने की बात लिखी है। इसी तरह एक छात्रा ने अपने भाई को परिवार का ध्यान रखने कहा है। साथ ही अपनी मां के खाते में रुपये भेजने की बात कही है। स्वजन ने तीनों पत्र पुलिस को सौंप दिया है। घटना सामने आने के बाद पुलिस नाबालिग छात्राओं की तलाश में जुट गई है।