बिलासपुर, 4 अक्टूबर 2021। बिलासपुर के सीपत थाना क्षेत्र के ग्राम मचखण्डा में आज स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई व 10 बच्चे झुलस गए।मिली जानकारी के अनुसार बच्चे बारिश के साथ होने वाली बर्फबारी देखने के चक्कर मे ग्रिल से लटक कर बाहर झांक रहे थे ठीक इसी समय आकाशीय बिजली गिर गई जिसमें एक 11 वर्षीय छात्र की मौत हो गई और 10 बच्चे झुलस गए।सभी बच्चो को 108 व 112 में सिम्स लाया गया। उधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्कूलों में तड़ित चालक लगाने का निर्देश दिया है।
सीपत से 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम मचखण्डा में अयूब खान हायर सेकेंडरी प्राइवेट स्कूल हैं जहाँ 6 वी से 12 वी तक कक्षाए संचालित है।आज सोमवार को वहां स्कूल चल रहा था,इसी बीच ढाई बजे के लगभग बारिश शुरू हो गई, बारिश के चलते कक्षाएँ स्थगित हो गई थी,और सभी बच्चे स्कूल भवन में ही ईधर उधर थे, इसी बीच बारिश के साथ शुरू हुई बर्फबारी को देखने के लिए बच्चे स्कूल भवन की खिड़कियों के ग्रिल से लटक कर झांकने लगे,टीचरों ने उन्हें मना भी किया।इसी बीच अचानक तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली खिड़की में आ कर गिर गयी बिजली गिरने के बाद झटका लगने से 6 वी क्लास का बच्चा शिवम साहू पिता स्व.शेषनारायण साहू जमीन पर झटके के साथ गिर पड़ा जिससे उसके सिर के पिछले हिस्से में चोट लगी और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया।इसके साथ ही लगभग 10 बच्चे झुलस गए जिन्हें तुरन्त ही स्कूल के चिकित्सकों द्वारा 108 व 112 के एम्बुलेंस मंगवा कर सिम्स में भरती करवाया गया हैं।
अस्पताल लाते समय शिवम साहू की रास्ते मे ही मौत हो गई तो वही आलिया पिता गुलजार खान उम्र 11 वर्ष बुरी तरह झुलस गई उसे बर्न यूनिट में रखा गया हैं।तो वही 15 वर्षीय भूपेंद्र साहू पिता दिनेश साहू व 14 वर्षीय प्रदीप यादव पिता दिलेश्वर यादव को आईसीयु में रखा गया हैं।
मिथलेश केवट पिता सुरेश केवट को केजुअल्टी में रखा गया हैं।
कुछ वर्ष पहले शिवम के पिता की भी हो गई थी मौत, दुर्घटना के समय स्कूल में मौजूद था बड़ा भाईः-
दुर्घटना में मरने वाले 6 वी कक्षा के छात्र शिवम साहू के पिता की कुछ वर्ष पहले ही हो गई थी।मौत के बाद उसकी माँ शेलेन्द्री बाई पारिवारिक हिस्से में मिले 3 एकड़ खेत मे खुद ही खेती कर किसी तरह अपना व अपने दो पुत्रों का पेट पालती थी।साथ ही वह बच्चो को अच्छी शिक्षा दिलाने की गरज से अपने दोनों पुत्रों को गांव के प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही थी।उनका बड़ा पुत्र संजू साहू भी उसी स्कूल में 11 वी कक्षा का छात्र हैं।आज वह भी स्कूल गया हुआ था व गाज गिरने के समय वह भी स्कूल में मौजुद था,भाई को गाज गिरने से घायल होने के बाद वह बदहवास सा हो गया था।गांव कि बीच बस्ती में स्कूल के होने के कारण घटना की जानकारी लगने पर एक तरफ स्कूल में ग्रामीणों की भीड़ लग गई थी तो वही दूसरी तरफ सिम्स में भी मस्तूरी विधायक बांधी, बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय,एसडीएम,एडिशनल एसपी,तहसीलदार व क्षेत्रीय नेताओ की भीड़ लगी रही।