ChhattisgarhKabirdham
स.लोहारा ग्राम मजगाव मेंआत्मा योजना अन्तर्गत 20 कृषकों को कोदो प्रदर्शन हेतु बीज वितरण किया गया

स.लोहारा
आज गौठान ग्राम मजगाव में निम्न कार्यक्रम संपादित कराया गया _
आत्मा योजना अन्तर्गत 20 कृषकों को कोदो प्रदर्शन हेतु बीज वितरण किया गया ।
केंद्रीय क्षेत्रीय बीज ग्राम योजना अन्तर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम का संपादन कराया गया ।
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना के तहत धान के बदले वृक्षारोपण करने कृषक श्री उधोलाल रात्रे पिता श्री दया राम द्वारा इमारती वृक्ष कुल रकबा 45 डिसमिल में लगाने हेतु सहमति व्यक्त की गई ।
कार्यक्रम में श्री एस.के.साहू सर (SADO),श्री बी.एस.पवैया (RAEO) ,सरपंच श्रीमती जानकी बाई , उपसरपंच श्रीमती सुनीता बघेल एवम् बीटीएम/एटीएम, किसान संगवारी,SHG व किसान भाई उपस्थित रहे ।।