प्रभारी सचिव ने किया विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यों का औचक निरीक्षण


AP न्यूज विश्वराज ताम्रकार जिला ब्यूरो चीफ केसीजी
कम डिजिटाईजेशन वाले मतदान केन्द्रों में अधिकारियों को दिए तत्काल सुधार के निर्देश

खैरागढ़, 18 नवम्बर 2025
प्रभारी सचिव श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने मंगलवार को जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों का औचक निरीक्षण कर विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने अमलीपारा, घनेली, मदराकुही, सलौनी, रेंगाकठेरा, जालबांधा, जोरातराई, पवनतरा, अतरिया, चंदैनी और मंडला सहित कई मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण कर मतदाता सूची अद्यतन की वास्तविक प्रगति देखी।
प्रभारी सचिव ने बीएलओ को स्पष्ट निर्देश दिए कि घर-घर जाकर गणना पत्रक के माध्यम से मतदाता सत्यापन कार्य पूर्ण निष्ठा और पारदर्शिता के साथ किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम सूची से वंचित न रहे, वहीं मृत, स्थानांतरित या डुप्लीकेट नामों को नियमानुसार हटाया जाए, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित और अद्यतित रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई मतदान केन्द्रों में डिजिटाईजेशन का प्रतिशत अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर गंभीरता जताई। प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारियों को तुरंत सुधारात्मक कदम उठाने और निर्धारित समय-सीमा के भीतर डिजिटाईजेशन कार्य में ठोस प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीएलओ को मतदाता जागरूकता गतिविधियों को और सक्रिय बनाने तथा पात्र मतदाताओं को आगामी निर्वाचन में मतदान हेतु प्रेरित करने की भी सलाह दी।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेंद्र कुमार ठाकुर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टंकेश्वर प्रसाद साहू तथा संबंधित मतदान केंद्रों के बीएलओ एवं सुपरवाइजर उपस्थित रहे।


