कुसुमघटा में FLN की द्वितीय चरण की प्रशिक्षण संपन्न

कुसुमघटा में FLN की द्वितीय चरण की प्रशिक्षण संपन्न

कवर्धा/बोड़ला। शास उच्च माध्य विद्यालय कुसुमघटा में FLN की प्रथम एवम् द्वितीय चरण की प्रशिक्षण का आज समापन हुआ। दो ज़ोन कुसुमघटा एवम् खड़ौदा कला के कुल छः संकुलो ( कुसुमघटा, खरहट्टा, पोंडी, खड़ौदा कला, सारंगपुर कला और खण्डसरा) के सभी प्राथमिक शाला के शिक्षक शामिल हुए। प्रथम चरण की प्रशिक्षण दिनांक: 21/08/2023 से दिनांक: 23/08/2023 तक एवम् द्वितीय चरण की प्रशिक्षण दिनांक: 24/08/2023 से दिनांक: 26/08/2023 तक तीन – तीन दिवसीय प्रशिक्षण में बताया गया कि हम कैसे बच्चों को खेल खेल के माध्यम से सीखा सकते है। इसका मुख्य उद्देश्य था कि बच्चों को प्राथमिक स्तर पर बुनियादी शिक्षा मिल सके। इस प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर सुखनंदन प्रसाद वर्मा संकुल समन्वयन खण्डसरा, जगजीवन हठीले संकुल समन्वयन कुसुमघटा, पंकज गंधर्व एवं पीतांबर नेताम ने बताया कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों को बच्चों के साथ बुनियादी समझ विकसित करने में मदद करेगा।
द्वितीय चरण के आख़री दिन संकुल प्राचार्य ताड़िया सर ने बुनियादी दक्षता पर ज़ोर देते हुए कहा कि बदलते समय में हमे अपनी कार्यकुशलता में बदलाव करना चाहिये ताकि हम बच्चों को उसकी बुनियादी दक्षता हासिल करने में मदद कर सके। इस अवसर पर छः संकुल के समन्वयक प्रशिक्षण स्थल में उपस्थित थे।