FLN अंतर्गत नवीन पाठ्य-पुस्तक पर आधारित विकास खंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण जोन कुई में द्वितीय चरण प्रारंभ

FLN अंतर्गत नवीन पाठ्य-पुस्तक पर आधारित विकास खंड स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण जोन कुई में द्वितीय चरण प्रारंभ

टीकम निर्मलकर AP न्यूज़ पण्डरिया— एससीईआरटी के निर्देशन में प्राथमिक शिक्षकों हेतु एफएलएन अंतर्गत नवीन पाठ्य-पुस्तक पर आधारित पाँच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वीतिय चरण का आयोजन दिनांक 10जनवरी से 15 जनवरी 2026 तक समय 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में 12 संकुलों के कुल 125 प्राथमिक शिक्षक सहभागिता दे रहें हैं।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों में बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक दक्षता को सुदृढ़ करना तथा नई पाठ्य-पुस्तकों के अनुरूप शिक्षण-अधिगम प्रक्रिया को प्रभावी बनाना है। प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रुपरेखा 2022 के संदर्भ में शिक्षा का माध्यम बहुभाषिता, संतुलित भाषा शिक्षण पद्धति के चार खंडीय रुपरेखा- मौखिक भाषा विकास मातृभाषा में चित्र पर बातचीत, अनुभव साझा करना, कहानी सुनाना, नाटक और पात्र अभिनय। शब्द पहचान के अंतर्गत- ध्वनि जागरूकता, डिकोडिंग, ग्रिड पर कार्य, ब्लेंडिंग, पठन के अंतर्गत- आदर्श पठन, लोगोग्राफिक साझा पठन, मार्गदर्शित पठन , स्वतंत्र पठन,प्रवाहपूर्ण पठन और लेखन शामिल है।
नवीन शिक्षण पद्धति की सप्ताहिक रुपरेखा 4+1+1 अर्थात सप्ताह में 4 दिन नई दक्षता पर कार्य, पांचवें दिन पुनरावृति एवं छठवें दिन मैंने सीख लिया के माध्यम आकलन किया जाना है। गणित शिक्षण के अंतर्गत गणित के एप्रोच- ईएलपीएस, बुनियादी गणित में निपुणता लाने 7 घटक, शिक्षण की नई रणनीतियों पर विषय विशेषज्ञ शिक्षक शिवकुमार बंजारे, लक्ष्मण बांधेकर, देवलाल साहू, विक्रम जांगड़े द्वारा प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण कार्यशाला शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुई में विकास खंड शिक्षा अधिकारी एम. के. गुप्ता, बीआरसी राममुरारी यादव, जोन प्रभारी सभाजीत सिंह के मार्गदर्शन में संचालित हो रहा है।

