पंडरिया: कामठी में होने वाले मेले में कुछ समस्याओं का निराकरण को लेकर sdm, sdop ने ली बैठक…
पंडरिया : कामठी मेला बहुत पुरानी परंपरा व हिन्दू आस्था से जुड़ा हुआ है जिसमे महाशिवरात्रि को मेला लगाया जाता रहा है पिछले दो वर्षों से मेले व मन्दिर को लेकर कुछ विवाद की स्थिति दिखाई पड़ रही है इसी संदर्भ में कोयतुर युवा संगठन व सर्व हिन्दू समाज की बैठक आयोजिक कामठी मन्दिर परिसर में कल दिनांक 04 /02/2020 को हुई जिसमें मेले तक के लिए आम सहमति ने मुख्य समस्या झंडा को लेकर न्यायालय के फैसले तक दोनो समाज के झंडे लगाने, मन्दिर परिसर पर बली नही दिए जाने, दान पेटी की व्यवस्था मन्दिर के बाहर होगी तथा आपसी सौहार्द के साथ मेले को शांतिपूर्ण से मिलकर काम करने की बात कही गई। सर्व हिन्दू समाज की ओर से भी अलग अलग स्थान से लोग उपस्थित थे पंडरिया से आए सुमीत तिवारी ने हिन्दू समाज के आस्था के साथ खिलवाड़ को बर्दाश्त न करने की बात करते हुए कहा कि यह हमारा आस्था का विषय है आगे इस विषय पर अपने हक की लड़ाई के लिए प्रयाशरत रहते हुए अपना हक लेने की बात कही व मेले को शांति पूर्ण रूप से भराने का व पुरानी परंपरा को सुचारू रूप से चलाने का निवेदन किया।