Chhattisgarh

वित्तीय अनियमितता बरतने पर एस डी एम छुईखदान ने कारण बताओ नोटिस जारी किया 65 लाख गबन के आरोप में सरपंच महेंद्र यादव को 15 जून का समय दिया

भाजपा समर्थित सरपंच महेंद्र यादव का भ्रष्टाचार घोटाला उजागर

खैरागढ़/ छुईखदान जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर में सरपंच महेंद्र यादव के ऊपर गंभीर वित्तीय अनियमितता बरतने पर 5545368 पचपन लाख पैंतालीस हजार तीन सौ अड़सठ रुपये बाजार निलाम की राशि बैंक खाते में जमा न कर 905000 नौ लाख पांच हजार को निजी उपयोग किया गया है ।
उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे द्वारा 17 बिंदुओं पर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया था। जिसमें एस डी एम रेणुका रात्रे ने जनपद पंचायत को टीम गठित कर जांच करने आदेश जारी कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने कही थी।जनपद पंचायत छुईखदान के जांच अधिकारी मोहित धुर्वे,एवं सहयोगी दल के द्वारा जांच करने पर 17 बिंदुओं पर गहन जांच किया गया।
जिसमें वित्तीय अनियमितता एवं बगैर पंचायत प्रस्ताव पारित किये मनमानी राशि आहरण कर पंचायत को क्षति पहुचाया गया है ।बाजार निलाम की राशि सिर्फ 1.0000एक लाख का रसीद काटा गया है ।सभी आवश्यक दस्तावेजों में पंचों एवं ग्राम सभाओं की अनुमोदन नहीं कराया गया।सरपंच सचिव फर्जी तरीके से आहरण कर पंचायत अधिनियम को दरकिनार कर निजी उपयोग में खर्च कर पंचायत को लाखों की क्षति पहुंचाने पर जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने एस डी एम मैडम छुईखदान में जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत किया है। जिसमें उल्लेखित किया है कि उक्त गबन की राशि को वसुली योग्य बताते हुये 15 जुन को पेशी एस डी एम कार्यालय में उपस्थित होकर कारण बताओ नोटिस का जवाब मांगा गया है।
संतोष प्रद जवाब नहीं मिलने पर पंचायत राज अधिनियम के तहत धारा 40 में पद से पृथक करने आदेश जारी किया जायेगा जिसमें सरपंच महेंद्र यादव स्वयं जिम्मेदार होंगे ।17 बिंदु पर जांच के चलते मंच निर्माण की राशि भी 6 माह पुर्व आहरित कर लिया है पर अभी तक मंच निर्माण शुरू नहीं किया है ।भाजपा समर्थित सरपंच महेंद्र यादव भ्रष्टाचार कर ग्राम पंचायत रामपुर को तबाह कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page