SDM के खिलाफ मोर्चा……जिला पंचायत अध्यक्ष ने एसडीएम को हटाने की मांग की…..3 दिनों का दिया अल्टीमेटम…..कार्यवाही नही होने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी…. मामला गर्माया और सरकार पर भी उठने लगे सवाल


मुंगेली। एसडीएम की कार्यप्रणाली पर अब कोई और नही बल्कि खुद जिला पंचायत अध्यक्ष सवाल उठाने लगे है,जबकि देखा जाए तो खुद अध्यक्ष सत्ता में है,,बावजूद इसके उनकी सुनवाई नही हो रही है और मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि कलेक्टर के पास शिकायत आ चुकी है,ऐसा लगता है कि अब यह मामला प्रदेश स्तर तक उठेगा और बवाल होगा…यहां आपको यह भी बताना चाहते है. की प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है और ऐसे में अगर अध्यक्ष भी कांग्रेस का है और सुनवाई नही होगी तो शर्म वाली बात गई,परन्तु यहां पर ऐसा ही चल रहा है…जिसके कारण आज हर किसी को सड़क पर उतरना पड़ा है,आपको बता दे कि मुंगेली जिले में प्रशासनिक लचर व्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष लेखनी सोनू चंद्राकर ने जिला पंचायत सदस्यों, जनपद पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत के सरपंचों के साथ बड़ी संख्या में ग्रमीणों ने लोरमी विवादित एसडीएम नवीन भगत को तत्काल हटाने की मांग की गई है,इसके साथ ही पटवारी को मुख्यालय में 6 दिनों तक उपस्थित रहने की मांग की गई है, लोरमी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अवैध शराब ,सट्टा पट्टी ,जुआ , जोरो से चल रहा है । जिनको तीन दिनो में बंद करने की मांग करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों ने कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन दिया गया है।उन्होंने कहा कि तीन दिनों में बन्द नही होने पर कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की चेतावनी दी है। वही इन्होंने यह भी कहा कि इसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी।आपको बता दे कि मुंगेली जिले के लोरमी विधानसभा क्षेत्र के आम जनता जिला पंचायत अध्यक्ष लिखनी सोनू चंद्रकार , उपाध्यक्ष संजीत बनर्जी , ननकू , जिला पंचायत सदस्यों , जनपद पंचायत सदस्यों, सरपंचो और साथ आम जनता हजारों की संख्या कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच कर जिले कलेक्टर पीएस एल्मा से मुलाकात क़ी। इस बीच सदस्यों ने लोरमी एसडीएम नवीन कुमार भगत को तत्काल लोरमी से हटाने की मांग की,इसके अलावा सदस्यों ने गंभीर आरोप लगाया है और कहा हैंकि लोरमी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक गाँव मे अवैध शराब ,सट्टा पट्टी ,जुआ ,चल रहा है। जिसके चलते महिलाओं का घर से निकलना मुश्किल हो गया है । साथ ही युवा पीढ़ी गलत रास्ते में चल रहे है । आम जनता ने तीन मांगो को लेकर जिले के कलेक्टर पीएस एल्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया । लोरमी विधानसभा क्षेत्र की जनता एसडीएम नवीन कुमार भगत के कार्य शैली से असंतुष्ट है । जिसके चलते जनप्रतिनिधियों और आम जनता हजारो की संख्या में कलेक्टर पहुंच कर तत्काल एसडीएम लोरमी को हटाने की मांग कलेक्टर से किये है, वही इन्होंने यह भी कहा कि लोरमी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले पटवारी अपने मुख्यालय में नही रहते है जिसे किसानों को समस्याओ का सामना करना पड़ा रहा है। पटवारी 6 दिनों मुख्यालय में रहे जिससे किसानों की समस्याएं दूर हो सके। आपको बता दे कि एसडीएम की शिकायत काफी दिनों से मिल रही है,बावजूद इसके कलेक्टर ने किसी तरह की कोई भी कार्यवाही नही की,आखिरकार अब खुद जिला पंचायत अध्यक्ष को सामने आना पड़ा और शिकायत कर कार्यवाही की मांग की गई,लेकिन इसमे देखना होगा कि आखिर इसमे आगे क्या होता है।