World
मंगल ग्रह पर मिल गया पानी, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय के नेतृत्व में वैज्ञानिकों को मिली सफलता

वैज्ञानिकों के एक अंतरराष्ट्रीय दल को मंगल के दक्षिण ध्रुवीय आइस कैप के नीचे तरल रूप में पानी के संभावित अस्तित्व के नए सुबूत मिले हैं। किसी ग्रह का ऊपरी भाग जो बर्फ से ढका हो उसे ‘आइस कैप’ कहते हैं।