स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली कोविड वैक्सीन के लिए जागरूकता रैली

स्कूली विद्यार्थियों ने निकाली कोविड वैक्सीन के लिए जागरूकता रैली

शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुसुमघटा
कवर्धा, बोड़ला। जिले भर में स्कूली बच्चों ने हर गांव की गलियों में प्रभातफेरी निकाल कर कोविड 19 के प्रभावी रोकथाम और नियंत्रण की दृष्टि से वैक्सीन लगाओ कोरोना भगाओ सहित अन्य जागरूकता के सन्देश दिए। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने कबीरधाम जिले में वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इसी के परिपालन में जिला शिक्षा अधिकारी ने मार्गदर्शन में जिले के सभी स्कूलो में विद्यार्थियों द्वारा आज प्रभातफेरी निकाल कर ग्रामवासियों को कोडिव 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता के सन्देश दिए।

शासकीय हाई स्कूल बैरख
कोविड टीकाकरण के प्रति समाज के कुछ लोगों में व्याप्त उदासीनता को दूर करने व जिले में सत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण कराने के उद्देश्य से शनिवार को जिले भर के स्कूली बच्चों ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। स्लोगन व नारों का लेखन भी स्वयं स्कूली बच्चों द्वारा किया गया। उल्लेखनीय है कि जिला कलेक्टर के निर्देशन में प्रशासन की ओर से शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए घर-घर दस्तक, टीकाकरण कराओ जिम्मेदारी निभाओ जैसे मुहिम भी चलाई जा रही है। शनिवार को इसी कड़ी में स्कूली बधाों की रैली निकाली गई जिससे परिजनों को कोविड टीकाकरण के प्रति जागरूक किया जा सके।

शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय नेउरगांव खुर्द