तेलियापानी लेदरा में शाला सुरक्षा योजना प्रशिक्षण आयोजित

कुकदुर-शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला तेलियापानी लेदरा में दिनांक 24 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को शाला सुरक्षा योजना के अंतर्गत शाला स्तर पर प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की जानकारी दी गई प्रशिक्षण के एम टी नान्हुराम चंद्रवंशी एवं उमराव डड़सेना के द्वारा सुस्पष्ट शब्दों में अच्छे ढंग से बाल संरक्षण अधिनियम 2012 के बारे में विस्तार से बताया गया ।इस प्रशिक्षण में शासकीय प्राथमिक शाला तेलियापानी लाल ठाकुर, सहायक शिक्षक नानुक लाल धुर्वे ,सुरेश कुमार नेताम प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला तेलियापानी, नानुराम चंद्रवंशी शाला विकास समिति अध्यक्ष, पलटुराम बैगा, जयचंद पात्रे रोजगार सहायक, फुलसिंह श्याम पंच,
श्रीमती लमिया बाई,भदली बाई,झमिया बाई,जानकी बाई,भगत लाल यादव सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे ।
