स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को रखी मुख्यमंत्री के समक्ष

स्कूल सफाई कर्मचारियों ने अपनी एक सूत्रीय मांग को रखी मुख्यमंत्री के समक्ष

जिला कबीरधाम के बोड़ला ब्लॉक के ग्राम कुसुम घटा में मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों का कार्यक्रम था जिसमें हमारे जिला कबीरधाम के जिला उपाध्यक्ष सोनू निषाद के नेतृत्व में हमारे चारों ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष पंडरिया से कार्तिक जांगड़े बोड़ला से रामेश्वर गोस्वामी लोहारा से सोनू निषाद कवर्धा से रूपेश कौशिक उपस्थिति थे हमारी एक सूत्री मांग अंशकालिक से पूर्ण कालीन कलेक्टर दर का आवेदन मुख्यमंत्री को सोपा गया जिसमें हमारे चारों ब्लॉक की
स्कूल सफाई कर्मचारियों की उपस्थिति इस प्रकार कृष्णा पटेल विनोद निषाद गजानंद वर्मा नारद चंद्रवंशी भागवत रमेश निषाद नारायण पिंटू वैष्णव भारत लाल कुर्रे श्याम सुंदर लहरे घनश्याम भास्कर और अन्य स्कूल सफाई कर्मचारी भाई उपस्थित थे।
