हाई स्कूल सोमनापुर नया मे शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया

हाई स्कूल सोमनापुर नया मे शाला प्रवेशोत्सव धूमधाम से मनाया गया
पंडरिया- विकासखण्ड के अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में स्थित शासकीय हाई स्कूल सोमनापुर नया मे 26 जून को शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम मां शारदे की तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूवात की गई। इसके बाद सभी नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर मुंह मीठा कर शाला में प्रवेश कराया गया। नए शिक्षा सत्र से पहले ही 110 विद्यार्थियो ने विद्यालय में प्रवेश लिया । शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुखीराम पटेल ने सभी छात्र छात्राओं को निःशुल्क किताब वितरण करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी बच्चे शाला त्यागी एवम अप्रवेशी न रहें।
उन्होंने जनप्रतिनिधियों एवम पालकों से आग्रह किया कि अपने बच्चो को नियमित रूप से स्कूल भेजे । इस अवसर पर प्राचार्य संतोष कुमार साहू ने बताया कि सभी शासकीय शालाओं में बच्चों को शिक्षा की मूलधारा में जोड़ने के लिए बेहतर शिक्षा प्रदान किया जा रहा है। बच्चो के समग्र विकास के लिए खेलकूद,ओलंपियाड, क्विज प्रतियोगिता, निबंध,जनजागरूकता अभियान के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है।
हाई स्कूल सोमनापुर नया विगत वर्षों से बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। राष्ट्रीय बाल विज्ञान,ओलंपियाड जैसे अनेक शैक्षिक गतिविधियों में राज्य स्तर पर परचम लहरा रहा है। इस अवसर पर शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सुखीराम पटेल, प्राचार्या संतोष कुमार साहू उपसरपंच तिलक पटेल, मोहन पटेल, व्याख्याता योगेश कुमार गुरु दीवान, महेंद्र कठले, शकुन पाटले,प्रधानपाठक पवन कुमार चांदसे, बी आर बांधकर,जनप्रतिनिधि, ग्रामीणजन एवम् समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।