ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
प्राथमिक स्कूल पोलमी में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया



कुई-कुकदूर – नये शिक्षा सत्र की शुरुआत और शाला प्रवेशोत्सव के अवसर पर प्राथमिक शाला पोलमी में बच्चों को पूस्तक वितरण किया गया ड्रेस वितरण किया गया नवप्रवेशी छात्र छात्राओं को टीका लगाकर माला पहनाकर उनका स्वागत किया गया। अतिथियों और शिक्षकों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर सरपंच श्रीमती सकुन बाई बांधवे,प्रधान पाठक भरत लाल यादव,शिक्षक मनोहर लाल घृतलहरे,घनश्याम कश्यप,हीरा लाल धुर्वे,फिरत राम धुर्वे,सी आर सी अशोक पाण्डेय,Hm राजेंद्र नेताम एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।