BIG NewsTrending News

SBI का मुनाफा मार्च तिमाही में चार गुना बढ़ा, 3581 करोड़ रुपए का हुआ शुद्ध लाभ

SBI Profit Jumps Over Four-Fold To Rs 3,581 Crore In March Quarter
Image Source : GOOGLE

नई दिल्‍ली। देश के सबसे बड़ी सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक (एसबीआई) ने शुक्रवार को बताया कि वित्‍त वर्ष 2019-20 की जनवरी-मार्च तिमाही में उसका मुनाफा चार गुना बढ़कर 3580.81 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 838.40 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था।

शेयर बाजारों को दी जानकारी में बैंक ने कहा कि जनवरी-मार्च 2020 तिमाही में उसकी परिचालन से आय 76,027.51 करोड़ रुपए रही, जो पिछले वित्‍त वर्ष की समान तिमाही में 75,670.50 करोड़ रुपए थी।

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्‍याज आय मामूली गिरकर 22,767 करोड़ रुपए रही, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 22,954 करोड़ रुपए थी। बैंक का ग्रॉस-एनपीए वित्‍त वर्ष 2019-20 में 6.15 प्रतिशत होने से बैंक की असेट क्‍वालिटी में भी सुधार आया है। 31 दिसंबर को समाप्‍त तिमाही में बैंक का ग्रॉस-एनपीए 6.94 प्रतिशत था। बैंक का कुल ग्रॉस-एनपीए 1,49,091.85 करोड़ रुपए है।

बैंक का शुद्ध एनपीए 2.65 प्रतिशत से घटकर 2.23 प्रतिशत हो गया। बैंक ने चौथी तिमाही में एनपीए के लिए 11894 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, जबकि इससे पहले वाली तिमाही में बैंक ने 8193 करोड़ रुपए का प्रावधान किया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page