World
“यह युग युद्ध का नहीं है” कहकर युग प्रवर्तक बन गए पीएम मोदी, ह्वाइट हाउस ने फिर की तारीफ

America convinced of PM Modi @ G-20: इंडोनेशिया के बाली में 15 और 16 नवंबर को हुआ दो दिवसीय जी-20 शिखर सम्मेलन में भी विश्व के मानस पटल पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ही छाये रहे। इसके पीछे उज्बेकिस्तान के शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी द्वारा रूस के राष्ट्रपति पुतिन से “यह युग युद्ध का नहीं है” कहने का साहस दिखाना है।