वैक्सीन को लेकर फैल रही गलत अफवाहों से बचे -सौरभ शर्मा


भाजयुमो नेता सौरभ शर्मा ने समस्त देशवासियों से वैक्सिंग लगवाने की अपील
देशभर में कोरोना वायरस ने एक बार फिर वापसी कर ली है कोविड-19 के नए मामलों ने लोगों के साथ साथ शासन और प्रशासन को फिर से डराना शुरू कर दिया है संक्रमण ने जनता सहित सरकारों की चिंता बढ़ा दी है इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीन को ही सही कारगार उपाय माना जा रहा है केंद्र सरकार ने देश में अधिकांश लोगों को टीका लगे इसके लिए तीसरे चरण में 18 वर्ष से 44 वर्ष तक सभी लोगों को टीका लगे इसकी चिंता की है कोरोनावायरस की बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्र सरकार ने देश में चल रहे विश्व के सबसे बड़े वैक्सीनेशन अभियान की गति को बढ़ाने की कोशिश की है भारत में बनी दोनों कोरोना वैक्सीन कोविशिल्ड और कोवैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है वेक्सीन की गुणवत्ता को देखते हुए ही दुनिया के अन्य देश भी भारत से वैक्सीन मांग रहे हैं देश और दुनिया में मौजूद देश विरोधी शक्तियां लोगों को वैक्सीन के प्रति गुमराह कर रही है और भ्रामक संदेश दे रहे है ऐसे मे सोशल मीडिया एवम पर कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर एक झूठी अफवाह उड़ाई जा रही है स्वदेशी वैक्सीन पर उड़ रही अफवाहों को लेकर केंद्र सरकार ने चेतावनी दी है केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने राज्य व केंद्र शासित प्रदेशों को पत्र लिखा है और कहां है आपदा प्रबंधन कानून और आईपीसी की धाराओं के तहत ऐसे लोगों पर कार्यवाही की जा सकती है जो कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अफवाह उड़ा रहे हैं या किसी भी तरह के अफवाह में शामिल पाए जाते हैं उन पर कानूनी प्रावधानों के तहत दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है……….
अतः आप सभी से निवेदन है की ऐसे अफवाहों से बचें एवं वैक्सीनेशन हेतु पंजीयन कर टीका अवश्य लगाएं शासन के गाइडलाइन का पालन कर इस महा अभियान का हिस्सा बने एवं उन्हें सहयोग प्रदान करें…