World
Saudi Arabia: हज के दौरान बांग्लादेशी शख्स ने किया कुछ ऐसा कि पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saudi Arabia: खबरों के अनुसार, गिरफ्तार किया गया मोहम्मद मोतियार रहमान नामक शख्स बांग्लादेश के खुल्ना प्रांत के मेहरपुर जिले के रहने वाले था। उसे 22 जून को मदीना से गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में बांग्लादेश हज मिशन ने बॉन्ड साइन कर आरोपी शख्स को रिहा करा लिया।