पंडरिया कुकदूर:-वनांचल के सर्व हिंदू समाज और जैन समाज ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग पर कुकदुर थाने में सौंपा ज्ञापन

वनांचल के सर्व हिंदू समाज और जैन समाज ने अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग पर कुकदुर थाने में सौंपा ज्ञापन।

छत्तीसगढ़ क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल के द्वारा एक कार्यक्रम के दौरान मंच से अल्पसंख्यक एवं अहिंसक जैन समाज के धार्मिक गुरूओं के खिलाफ अभद्र अनर्गल एवं बहुत ही घटिया शब्दों का प्रयोग करते हुए जैन समाज का अपमान किया है जिससे जैन समाज में आक्रोश व्याप्त है। जियो और जीने दो का संदेश देने वाले सारे विश्व में अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले,जगत के सभी प्राणी मात्र के प्रति करूणा भाव धारण करने वाले जैन मुनियों के प्रति ऐसी घटिया भाषा का प्रयोग करने वाले व्यक्ति की घटिया मानसिकता का सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। जैन समाज के वरिष्ठ नागरिक संजय जैन ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ राज्य जो कि आपसी प्रेम और सौहार्द के लिए जाना जाता है, के लिए अच्छा सूचक नहीं है। और यह बयान प्रेम और सौहार्द के वातावरण में जहर घोलने वाला है। सर्व हिंदू समाज व जैन समाज कुई कुकदुर वनांचल क्षेत्र ने ऐसे निंदनीय कृत्य करने वाले अमित बघेल के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने थाना प्रभारी कुकदुर को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही गिरफ्तारी करने की मांग की है। ज्ञापन देने जैन समाज से संजय जैन, आनंद जैन, ताराचंद जैन, राहुल जैन,अमुल्य जैन, सरपंच प्रतिनिधि साधु कोठारी, उपसरपंच कृष्ण कुमार कुंभकार, मनोज कोठारी एवं सर्व हिंदू समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
