सरपंच की दादागिरी, एक ग्रामीण को जमकर पीटा, दे डाली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला

सरपंच की दादागिरी, एक ग्रामीण को जमकर पीटा, दे डाली जान से मारने की धमकी, जानिए पूरा मामला
रेंगाखार ग्राम पंचायत की दादागिरी खुलकर सामने आने लगी है। यहां पर उज्ज्वला योजना के तहत 50 रुपए अतिरिक्त लेने की बात पर स्थानीय व्यक्ति से गाली गलौच करते हुए मारपीट किया। पीड़ित ने रेंगाखार थाना में मामला दर्ज कराया।
प्रार्थी गनपत अग्रवाल ने थाना उपस्थित होकर एफआईआर दर्ज कराया। उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को रेंगाखार ग्राम पंचायत में नि:शुल्क उज्जवला योजना के तहत् गैस सिलेण्डर वितरण किया जा रहा था। इस पर ऐंजेसी को पूछा की 250 रुपए शुल्क किस चीज का लेते हो। उन्होंने गैस पाईप का 200 और 50 रुपए गाड़ी का भाड़ा लेना बताया। इस पर ग्राम पंचायत सरपंच मोहन लाल अग्रवाल ने सुना और गनपत से मारपीट करने लगा। जान से मार देने की धमकी देते हुए गाली-गलौच किया। इस दौरान बड़ी संख्या में वहां पर कई उपभोक्त मौजूद थे।
इस तरह से सरपंच ने दादागिरी दिखाते हुए एक स्थानीय निवासी मारपीट किया। रेंगाखार थाना में सरपंच मोहनलाल अग्रवाल के खिलाफ धारा 294, 323, 506 दर्ज किया है। चूंकि सरपंच है तो मामले को लेकर राजनीति करेगा, पुलिस पर भी दबाव बनाएगा। ऐसे में कार्रवाई हो सकेगी या फिर नहीं इस पर संशय है।