सरपंच सचिव ने पदभार संभाला, त्रिलोचन ठाकरे को मिला सरपंच का प्रभार

सरपंच सचिव ने पदभार संभाला, त्रिलोचन ठाकरे को मिला सरपंच का प्रभार

साल्हेवारा/रामपुर – जनपद पंचायत छुईखदान अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर विगत 15 जून से सरपंच का पद रिक्त हुआ था।वही सरपंच की रिक्त पद का प्रभार तत्कालीन सचिव बाबूदास झारिया को उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे को प्रभार देने आदेशित किया गया था।
बाबूदास झारिया सचिव 15 दिनों से लगातार चकमा देता रहा जिससे आम जनता को परेशानी उठानी पड़ रही थी।जिला पंचायत एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारीओं का आदेश का अवमानना करते हुए उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे को चार्ज नहीं दे रहा था।
बाबूदास झारिया सचिव की हरकत को देखते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन उल्टे बाबूदास झारिया उपसरपंच के खिलाफ सरपंच पद लेने से इंकार करने एवं उदासिनता बरतने का कारण बताओ नोटिस में जवाब दिया था। जबकि उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे जनपद पंचायत के आदेशानुसार सरपंच पद की प्रभार लेने हर समय मौजूद रहता था। अंततः जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बाबूदास झारिया सचिव को निलंबित करने आदेश जारी कर नये सचिव अंजोर दास सिरमौर को ग्राम पंचायत रामपुर का चार्ज लेने जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देशित किया ।
दिनांक 30 जून को अंजोर दास सिरमौर सचिव चार्ज लेने ग्राम पंचायत रामपुर पहुंचा सचिव बाबूदास झारिया पंचायत में ताला बंद कर मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया।बार बार फोन लगाया गया जिसमें एक बार ही बात हो पाया जिसमें कहा गया कवर्धा गया हुं ।कल चार्ज ले लेना 1-7-2023 को सुबह अंजोर दास सिरमौर ने फोन लगाया निलंबित सचिव बाबूदास झारिया चार्ज देने से मना कर दिया । जिससे छुईखदान के पंचायत इंस्पेक्टर मोहित ध्रुव,करारोपण अधिकारी सायटोन्डे जी एवं बन्ने जी करारोपण अधिकारी 1 बजे ग्राम पंचायत रामपुर में पहुंचे रोजगार सहायक को फोन कर पंचायत का चाबी मंगाये तब जाकर पंचों एवं निलंबित सचिव बाबूदास झारिया को ग्राम कोटवार अर्जुन दास मानिकपुरी के माध्यम से बुलाया गया। लेकिन निलंबित सचिव नहीं आया जिससे ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को देखते हुये एक तरफा चार्ज लिया गया वहीं उपसरपंच त्रिलोचन ठाकरे को सरपंच पद का प्रभार दिलाया गया आम जनता अब अपना पंचायत संबधी सभी कार्य करवा सकते हैं । पंचायत इंस्पेक्टर मोहित ध्रुव के साथ आये अधिकारी ग्राम वासी राजेन्द्र बांहे , चन्द्रभूषण यदु,राजेश शहरे,प्रतिभा अर्जुन दास कोटवार उपस्थित रहे।