ChhattisgarhKabirdham

बोड़ला विकासखंड के 41 ग्राम पंचायतों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे राजधानी

बोड़ला विकासखंड के 41 ग्राम पंचायतों के सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि पहुंचे राजधानी, मंत्री अकबर ने जमीन पर बैठकर ग्रामों के विकास के लिए की खुली चर्चा

बोड़ला। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व कवर्धा के विधायक मोहम्मद अकबर से बोड़ला विकासखंड के 41 ग्राम पंचायतों के सरपंचों/सरपंच प्रतिनिधियों ने राजधानी रायपुर जाकर भेंट की। उन्होंने अपने-अपने ग्राम पंचायत के विकास कार्यों से संबंधित मांगे रखी व अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये।

मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपने शंकर नगर स्थित निवास कार्यालय के बगीचा में बैठकर आत्मियता पूर्वक सरपंचों व सरपंच प्रतिनिधियों की बातें सुनी। उन्होंने ग्राम पंचायतों की समस्याओं के बारे में जानकारी ली तथा विकास कार्य को लेकर उनकी राय मांगी। मंत्री ने उन्हें बताया कि उन्होंने विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए ग्राम पंचायतों की मांगों के बारे में पूछा था। जिस सरपंच ने भी शाला भवन की मांग की उसे तत्काल सहमति प्रदान कर दी गई थी।

जिन ग्राम पंचायतों के लिए आंगनबाड़ी भवन की मांग रखी गई उसे भी सहमति प्रदान की गई। शाला भवन एवं आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण का कार्य प्रारंभ भी करा दिया गया। ग्राम पंचायतों के अन्य मांगों पर भी कार्यवाही की जा रही है। सरपंचों एवं सरपंच प्रतिनिधियों ने आज चर्चा के दौरान अपने ग्राम पंचायतों के लिए मांगे भी रखी। मंत्री मोहम्मद अकबर ने इस पर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया।

इन ग्राम पंचायतों के सरपंच रहे उपस्थित

अमर सिंह वर्मा – तरेगांव मैदान, राजूदास मानिकपुरी – ग्राम पंचायत रहंगी, शशि कुर्रे – पोड़ी, छत्तर सिंह – दुर्जनपुर, भुनेश्वर भास्कर – मरियाटोला, लालसिंह धुर्वे, श्रवण कुमार बर्वे – बैजलपुर, रामफल वर्मा – मण्डलाटोला, गंगोत्री वर्मा (छोटू) – सिंघारी, जगदेव धुर्वे – बोरिया, इसराईल खान – अंधरीकछार, बीसेसर धुर्वे – बैहरसरी, भुनेश्वर टेकाम – खड़ौदा, हिरऊ मेश्राम – मुड़घुसरी जंगल, तुलेश्वर धुर्वे – खैरबनाकला, चैन सिंह – भलपहरी, राजकुमार धुर्वे – महली, प्रितम मरावी – बोदा 03, आनंद मेरावी – मगरवाड़ा, सुरेश संयाम – ढोलबज्जा, परमेश्वर पटेल – मिनमिनिया मैदान, मुकेश धुर्वे – सिल्हाटी, गणेश गुप्ता – प्रभाटोला, भागीरती – गंडई, श्याम मेश्राम – बैरख।

महिला सरपंचों के प्रतिनिधि भी रहे उपस्थित

निरसीया पटेल – रौचन, आरती श्रीवास – तारो, भुलबतिया धुर्वे – खरिया, राधा नारद चंद्र – सारंगपुर कला, रेखा राम मनुज बंजारे – चोरभट्टी, सहेतरीन धुर्वे – कामाडबरी, मिथला धुर्वे – मानिकपुर, गायत्री साहू – सरेखा, झुलबती मेरावी – मुड़घुसरी मैदान, चंपा बाई धुर्वे – लेजाखार, प्रभाराधे लाल जायसवाल – मड़मड़ा, दुजीया साहू – खंडसरा, उर्मिला साहू – कबराटोला, अरूंधती वर्मा – बद्दो, कमली बाई – कुकरा पानी, शाहिना परवीन – बेंदा, सती साहू – बघर्रा शामिल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page