पंडरिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा किसानों एवं श्रमिकों की समस्या की समाधान के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में 10 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

पंडरिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा किसानों एवं श्रमिकों की समस्या की समाधान के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में 10 सूत्री मांगों को लेकर महाप्रबंधक को सौंपा ज्ञापन

किसान का जो गन्ने बेचा गया उसका भुगतान 5 दिसंबर तक हुआ है जो कि बाकी का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए
प्रबंध संचालक कार्यालय के बाहर 1 घंटे तक कार्यकर्ताओ के द्वारा नारेबाजी करते रहे।

AP न्यूज़ पंडरिया: पंडरिया: भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया के द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में 10 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। नरोत्तम साहू ने बताया कि प्रबंध संचालक कार्यालय के बाहर 1 घंटे तक कार्यकर्ताओ के द्वारा नारेबाजी करते रहे। प्रबंधक संचालक कार्यालय में उपस्थित नहीं थे, जीएम के द्वारा ज्ञापन लिया। गया जिसमें सरदार वल्लभभाई पटेल सहकारी शक्कर कारखाना में कुशल संचालन के लिए बाहरी कंपनी कैस्टेक द्वारा 145 टेक्नीशियन का ठेका दिया गया हैं किंतु 145 से भी कम कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। भुगतान 145 का पूर्ण रूप से लिया जा रहा है जो कि यह भ्रष्टाचार है इसका जांच किया जाए और जो दोषी है उन पर तुरंत कार्यवाही किया जावे शेयर धारी किसानों को 50 किलो शक्कर 3 वर्षों से नहीं मिल रहा है जिसे किसान नाराज व परेशान हैं 50 किलो शक्कर मिलना चाहिए शुगर कारखाना में बायोमैट्रिक पंचिंग मशीन टूटा हुआ है, उसके वजह से कई ठेका श्रमिक श्रमिकों का पंचिंग सही तरीके से नहीं हो पा रहा है, 2019-20 वीकली आफ का भुगतान किया जावे ,वर्तमान समय में रिकवरी बड़ा था जो कि अभी कम हुआ है उसका जांच कराया जाए। स्टोर रूम का ऑडिट किया जावे ,प्रोग्रामर् में पदस्थ अधिकारी कर्मचारी पर्ची में हेरफेर कर रहे हैं जिसके वजह से किसान परेशान हैं उनके मूल अंक सूची का जांच किया जाए ।जिससे पता चल सके कि वह उस पद में बनने लायक है या नहीं, किसान का जो गन्ने बेचा गया उसका भुगतान 5 दिसंबर तक हुआ है जो कि बाकी का जल्द से जल्द भुगतान किया जाए ताकि किसान अपने परिवारिक कार्यक्रम व अपने कार्यक्रमों में खर्च कर सके । ठेका श्रमिकों का प्रति माह समय पर भुगतान किया जावे व ठेका श्रमिक जो 5 वर्ष पूर्ण हो चुका है उनका कुशल दर से भुगतान किया जावे, अतः इन मांगों को जल्द से जल्द पूरा नहीं किया गया तो भारतीय जनता युवा मोर्चा मंडल पंडरिया युवाओं और किसानों के साथ उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी जिसके जिम्मेदारी सरकारी शक्कर कारखाना प्रबंधक व शासन प्रशासन की होगी ज्ञापन में उपस्थित कार्यकर्ता मंडल अध्यक्ष नरोत्तम साहू पूर्व मंडल अध्यक्ष रितेश सिंह ठाकुर मनमोहन साहू झयकुमार चंद्रवंशी पूरन सिंह राजपूत हरि साहू सत्येंद्र जोगी तमस्कर साहू वीरेंद्र साहू कमलेश साहू शत्रुघ्न सिंह कुशराम अरविंद तिवारी हिमांशु जैन लोकेश सिंह ठाकुर सागर सोनी, घनश्याम साहू त्रिपुला साहू राकेश साहू,दीपक यादव, ओमप्रकाश सुनील कुमार भरत कुमार,शैलेंद्र टेकाम,अंजेश, सुशील टेकाम,सभीत पटेल,रामु टंडन,दीपक, राकेश साहू, तुकाराम साहू अजय यादव तामेश प्रदीप,भरत, वेदराम किशन साहू,उपस्थित थे।

