पंडरिया: भारतीय किसान संघ द्वारा गन्ना रिकवरी राशि जारी करने एवं वादा निभाने पत्र व 265 गन्ना वैरायटी चालू कराने हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया

पंडरिया: भारतीय किसान संघ द्वारा गन्ना रिकवरी राशि जारी करने एवं वादा निभाने पत्र व 265 गन्ना वैरायटी चालू कराने हेतु सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया के महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया

प्रमुख मांगों को लेकर रिकवरी एवं 265 गन्ना को चालू कराने व रिकवरी राशि ७/२/२०२२ तक डालने समय दिया गया है, नही फिर होगा उग्र आंदोलन
AP न्यूज़ पंडरिया: सरदार वल्लभ भाई पटेल शक्कर कारखाना पंडरिया के किसान के द्वारा महाप्रबंधक को ज्ञापन सौंपा गया । जिसमें प्रमुख मांगों को लेकर रिकवरी एवं 265 गन्ना को चालू कराने व रिकवरी राशि ७/२/२०२२ तक डालने समय दिया गया है,यदि नहीं डालने पर उग्र आन्दोलन की भी चेतावनी दी गई है।
जिसमें उपस्थित भारतीय किसान संघ अध्यक्ष द्वारिका प्रसाद चंद्रवंशी एवं ब्लाक मंत्री भोला राम चंद्रवंशी गन्ना मंत्री बेदराम चंद्रवंशी युवा प्रमुख उप अजय कुमार चंद्रवंशी घनश्याम दाऊ चंद्रवंशी जलेश एवं अन्य किसान भाई उपस्थित रहे।
