ChhattisgarhKabirdham
मातृ-पितृ दिवस पर शा. कन्या उच्च. मा.शाला में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम मनाया गया

मातृ-पितृ दिवस पर शा. कन्या उच्च. मा.शाला में सरस्वती पूजन का कार्यक्रम मनाया गया

AP न्यूज़ पंडरिया :आज मातृ-पितृ दिवस पर शा. कन्या उच्च. मा.शाला पंडरिया में जिला शिक्षा अधिकारी श्री मान एम. के.गुप्ता एवं प्राचार्य श्री आर.पी. सिंह की उपस्थिति में सरस्वती पूजन का कार्य क्रम मनाया गया। इस अवसर पर संस्था प्रमुख श्री मती एन. के.एक्का, श्री सी.एस. क्षत्री,एस पी मिश्रा, डी के तिवारी, टी एल चेलसे, श्री मती भारती ठाकुर,तथा विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित थे।