जन्मदिन पर समिति के साथ लागये पौधे,लगातार किया जा रहा पौधारोपण

जन्मदिन पर समिति के साथ लागये पौधे,लगातार किया जा रहा पौधारोपण

AP न्यूज़ पंडरिया -नगर के पर्यावरण संरक्षण समिति के साथ नगर व ग्रामीण क्षेत्र में सोमवार को कई पौधे रोपित किये गए।नगर के नए बाजार में राजकुमार सिंह ठाकुर अपने 74 वे जन्मदिन व निरंजन जायसवाल ने अपने जन्मदिन पर समिति के साथ दो कदम्ब के पौधे लगाए।वहीं कुंडा मिडिल स्कूल में संविलियन दिवस के अवसर पर कदम्ब का एक पौधा विद्यालय के शिक्षको व समिति के सदस्यों द्वारा लगाया गया।

इस प्रकार मिडिल स्कूल डोमसरा में पदस्थ प्रधान पाठिका कुमुदिनी तिवारी व उनके पति डीपी तिवारी ने अपने वैवाहिक वर्षगांठ पर स्कूल परिसर में कदम्ब का एक पौधा रोपित कर लोगों को पौधारोपण व पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस दौरान मोहन राजपूत,अनुराग सिंह ठाकुर,हमीद खान ,गोविंद रजक, राजीव श्रीवास्तव,प्रवीण तिवारी,यशवंत पाठक,विश्वलता मानिकपुरी,आभा बघेल,गिरिजा पटेल,निशा सिंगरौल, कलीराम चंद्राकर,सालिक यादव,राजेश सोनी,हंसलता धिरही,चंद्रहास यादव व आशु चंद्राकर उपस्थित थे।

पर्यावरण संरक्षण समिति पंडरिया द्वारा पिछले 6 वर्षो से विभिन्न अवसरों पर लगातार पौधारोपण का कार्य किया जा रहा है तथा लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने का कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

राहुल गांधी जी को हिन्दू शब्द का ज्ञान नहीं , जो कभी हिंसा ना करे उन्हें हिंदू कहा जाता है -अश्वनी यदु

हर जीव में ईश्वर देखने वाला हिंदू कभी हिंसक नहीं हो सकता राहुल गांधी जी को हिन्दू शब्द का ज्ञान नहीं , जो कभी हिंसा ना करे उन्हें हिंदू कहा जाता है -अश्वनी यदु AP न्यूज़ पंडरिया – पंडरिया जनपद पंचायत के सभापति एवम् भाजपा के सदस्य अश्वनी यदु का […]

You May Like

You cannot copy content of this page