BEO एवं BRC कार्यालय परिसर में अशोक,गुलमोहर एवं कदम का पौधारोपण रोपित किया गया

BEO एवं BRC कार्यालय परिसर में अशोक,गुलमोहर एवं कदम का पौधारोपण रोपित किया गया।

कवर्धा :– आज 05 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर कलेक्टर जन्मेजय महोबे के निर्देशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्री वाय डी साहू के मार्गदर्शन पर BEO एवं BRC कार्यालय परिसर में अशोक,गुलमोहर एवं कदम का पौधारोपण रोपित किया गया जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी वाय डी साहू, सहायक संचालक एम के गुप्ता, डी एम सी विनोद श्रीवास्तव , बी ई ओ कवर्धा संजय जायसवाल, ए पी सी राजू चंद्रवंशी बी आर सी जलेश चंद्रवंशी, ABEO अजय चंद्रवंशी एवं बी ई ओ, बी आर सी कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित थे।
संजय जायसवाल विकास खंड शिक्षा अधिकारी कवर्धा ने बताया कि गर्मी के दिनों में कुछ जगह हैंडपंप पानी की स्तर काफी नीचे चले जाने के कारण पीने की पानी की समस्या होती है इस समस्या से निजात पाने के लिए एवं पर्यावरण की संरक्षण के लिए सभी स्कूलों में पौधा रोपण करने के लिए उन्होंने कुछ दिन पहले सभी प्राचार्य एवं प्रधानपाठकों से अपील किया था जिसके फलस्वरूप सभी स्कूलों के प्राचार्य एवं प्रधानपाठकों के द्वारा भारी संख्य में पौधारोपण किया गया।