ChhattisgarhKabirdhamViralखास-खबर
संतराम यादव बने जिलाध्यक्ष


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी मानव अधिकार छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों की सूची राष्ट्रीय अध्यक्ष विरेंद्र कुमार फुल के द्वारा जारी की गई है जिसमें वनांचल क्षेत्र के बदना अमलीटोला निवासी संतराम यादव को कांग्रेस कमेटी मानव अधिकार जिलाध्यक्ष कबीरधाम युथ नियुक्त किया गया है उनकी नियुक्ति पर क्षेत्रवासियों ने बधाई प्रेषित किया है ।