संत सुपल भगत छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज के जिला केसीजी के मीडिया प्रभारी बने ठामेश मरकाम


गंडई पंडरिया :–

छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज के पधाधिकारियो के द्वारा समाज के उत्थान एवम युवा वर्ग को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से गंडई क्षेत्र व अन्य क्षेत्रों के कंडरा आदिवासी समाज ने सोमवार 26/02/2024 को गंडई के कंडरा भवन में बैठक आयोजित की गई । बैठक में समाज के पदाधिकारियों ने नवयुवकों को समाज के विकास के लिए नई जिम्मेदारियां सौंपी गई है,साथ ही सभी समाज के विकास, वैभव ,तन मन व धन से अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के साथ मिलकर निर्भीक होकर काम करने का शपथ लिया गया ।
जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ कंडरा आदिवासी समाज के पदाधिकारी ने गंडई के ठामेश मरकाम को केसीजी जिले का मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया ।
ज्ञात हो की ठामेश मरकाम हमेशा से समाज के प्रति स्नेह रखते है, थामेश लोगो के सुख दुख में खड़े होते है यह बीते तीन वर्षो से मीडिया विभाग में जुड़ कर लोगो की समस्याओं को शासन प्रशासन तक पहुंचा रहे है अभी वर्तमान में समाज द्वारा इन्हे मीडिया प्रभारी नियुक्ति किया गया है।