कुई कुकदुर-पूरे विश्व में शिवपुराण की कथा के माध्यम से हिंदुत्व का जागरण करने वाले पंडित प्रदीप मिश्रा जी की कथा 17 मई से नेपाल के बीरगंज में आयोजित है इस कथा में पूरे भारतवर्ष एवं विदेशों के भी संत आ रहे हैं छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रमुख संत श्री राम बालक दास जी को नेपाल से निमंत्रण प्राप्त हुआ प्रदेश के लगभग 10 जिला के 50 भक्तों के साथ आज दुर्ग से संत श्री राम बालक दास जी नेपाल के लिए प्रस्थान किए ,,
काशी अयोध्या होते हुए 17 मई को यात्रा बीरगंज पहुंचेगी जहां कथा में सभी सम्मिलित होंगे मंच पर संत श्री राम बालक दास जी का भी उद्बोधन होगा इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आस्था चैनल एवं पाटेश्वर धाम की यूट्यूब चैनल Rambalakdas पर भी होगा तत्पश्चात यात्रा पशुपतिनाथ दर्शन करके माता जानकी का जन्म स्थान जनकपुर बिहार एवं झारखंड बाबा बैजनाथ दर्शन करके जसपुर होते हुए 23 मई को छत्तीसगढ़ वापस लौटेगी आज दुर्ग में यात्रा को विदा करने से भक्तों का उपस्थिति हुआ सभी ने यात्रियों को शुभकामनाएं दी एवं स्वल्पाहार जलपान साईं प्रसादालय के द्वारा किया गया संत श्री ने बताया कि श्री जामडी पाटेश्वर धाम के नेतृत्व में वर्ष में कई बार धार्मिक यात्राओं का आयोजन भी होता है जिसमें भक्तों को विभिन्न भारत के तीर्थ स्थानों एवम संतों का दर्शन प्राप्त होता है इसी क्रम में यह यात्रा भी यादगार रहेगी। वनांचल क्षेत्र के भक्तगण सतानंद पांडेय,साधु कोठारी,संजय जैन, दुर्गाचरण पांडेय, कृष्णा कुंभकार,सुधीर पांडेय,धर्मराज वर्मा,संतोष श्रीवास,राजर्षी पांडेय,लखन धुर्वे,बसंत बाटिया,दशरथ कुंभकार,मनोज कोठारी,दीपक सलूजा सहित अनेक भक्तों ने बधाई प्रेषित किया है ।
कवर्धा:- राष्ट्रपति पुरस्कृत अधिवक्ता स्व. सीएन झा की स्मृति में जिला न्यायालय में वॉटरकूलर का स्थापना।
Sun May 14 , 2023