ChhattisgarhKabirdham

संस्कृति महिला ग्रुप ने महिला सम्मान समारोह का किया आयोजन.. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर

संस्कृति महिला ग्रुप ने महिला सम्मान समारोह का किया आयोजन.. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य पर



रविवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष में नगर की संस्कृति महिला ग्रुप पंडरिया के द्वारा महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन पाड़ी रोड स्थित देवांगन समाज के भवन में संपन्न हुआ । इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती रेखा पांडे- मान. सांसद महोदय की धर्मपत्नी उपस्थित हुई एवं कार्यक्रम की अध्यक्ष श्रीमती सेवा समुद्र बाई कुर्रे (अध्यक्ष -जनपद पंचायत पंडरिया )सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती राजिन गायकवाड ( अध्यक्ष -नगर पालिका पंडरिया), डॉक्टर प्रसंगीना साधु (मेडिकल ऑफिसर -कुई कुकटुर), श्रीमती उमा उपाध्याय( सहा. उप. निरिक्षक,कवर्धा ),सुश्री अंकिता गुप्ता (पर्वतारोही -आरक्षक पुलिस विभाग ), श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर (धर्म पत्नी -शहीद श्री रामस्वरूप चंद्राकर जी )  उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में हमारी संस्कृति के अनुरूप मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया गया । इसके पश्चात ग्रुप के सदस्यों ने अतिथियों का तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर बहुत आत्मीय अभिनंदन एवं स्वागत किया और सुश्री आराध्या कौशिक ने एक स्वागत नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी ।संस्कृति महिला ग्रुप की अध्यक्ष श्रीमती अर्चना सिंह ठाकुर ने अपने प्रतिवेदन में ग्रुप के द्वारा किए जाने वाले विभिन्न धार्मिक सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्य जैसे गरबा महोत्सव, जन्माष्टमी हनुमान जयंती ,सावन उत्सव ,वृक्षारोपण ,वनांचल में वस्त्र वितरण, स्वच्छता कार्यक्रम, रक्तदान सहभागिता कार्यक्रम आदि की जानकारी देते हुए सभी का  आभार व्यक्त किया ।


कार्यक्रम का संचालन श्रीमती शैल बिसेन ने किया और बताया कि संस्कृति ग्रुप का मुख्य उद्देश्य अपने संस्कृति, परंपरा और सद्भावना का संदेश महिलाओं और बच्चों तक पहूँचाकर उन्हें प्रेरित एवं जागरूक करना है । ग्रुप के द्वारा मेहंदी ,सलाद सज्जा  एवं पाक कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पाक कला _  मे प्रथम  श्रीमती अनिता शर्मा ,द्वितीय  श्रीमती रेणु सिंह,
सलाद  सज्जा मे प्रथम  श्रीमती दामिनी टंडन, द्वितीय श्रीमती सोनी शुक्ला, मेहंदी मे प्रथम _ सुश्री रोशनी चंत्रद्रवंश,  द्वितीय  सुमन निर्मलकर एवं दीपशिखा ताम्रकार को  अतिथियों के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया  ।


मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा पाँडे जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमारा समाज ना तो महिला प्रधान है और ना ही पुरुष प्रधान सभी को समान रूप से आगे बढ़ाना है और आज की महिलाएं सभी क्षेत्र में निरंतर अपना नाम रोशन कर रही है जो हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है । ग्रुप की सक्रिय सदस्य श्रीमती उर्वशी चंद्रवंशी ने एक बहुत सुंदर नारी के सम्मान में कविता का वाचन किया  । कार्यक्रम के समापन में सभी अतिथियों को संस्कृति महिला ग्रुप के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया ।

इस आयोजन में श्रीमती सुष्मिता श्रीवास्तव ,श्रीमती यशोदा सोनी ,श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती प्रज्ञा  बैस, श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव , श्रीमती श्वेता श्रीवास्तव ,श्रीमती शशि देवांगन, श्रीमती सोनी शुक्ला, श्रीमती नीतू सिंह ,श्रीमती योगेश्वरी राजपूत ,श्रीमती मंजू चंद्राकर सहित अनेक लोग मौजूद रहे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page