संकुल केंद्र भगतपुर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया

संकुल केंद्र भगतपुर बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया
AP न्यूज़ पंडरिया
संकुल केंद्र भगतपुर के अन्तगर्त आने वाले धनेली ,पिपरमाटी ,भगतपुर , खैरवार कला,नवागांव गजरी,करिमाटी, कंझेटा के सभी प्राथमिक माध्यमिक वर्ग में आध्यान छात्र छात्राओं का तीन दिवसीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमे दिनांक 03-11-22 को प्रतियोगिता का शुभारंभ श्री रामफल चंद्रवंशी , गौतम साहू उपसरपंच ,एवं संकुल प्राचार्य पवन कुमार कोसरिया के द्वारा पूजा अर्चना एवं फीता काटकर किया गया, दिनांक 04-11-22 को सर्व शिक्षक शिक्षकों के द्वारा प्रतियोगिता कराया गया। कार्यक्रम का शुरुवात माँ सरस्वती पूजन स्वागत गीत , बैच लगाकर किया गया, अतिथियों द्वारा रंगोली , चित्रकला, विज्ञान मॉडल, पहाड़ा आदि प्रतियोगिता का निर्णय दिया गया, साथ हि स्कूली बच्चों द्वारा बहुत अच्छा सस्कृतिक कार्यक्रम का प्रतियोगिता सभी अतिथियों के समक्ष बहुत सुंदर ढंग से रखा गया, इस कार्यक्रम का संचालक रामकुमार कौसिक एवं मनोज कुमार भास्कर सर के द्वारा बहुत अच्छे से किया गया,अंत में कार्यक्रम का आभार संकुल प्राचार्य पवन कोसरिया द्वारा व्यक्त किया गया, एवं सभी अतिथियों द्वारा , विजेता प्रतिभागियों को सिल्ड , मेडल, कॉपी, पानी बॉटल, टिफिन, एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया गया।समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लक्ष्मण चंद्रवंशी (विधायक प्रतिनिधि पंडरिया) अध्यक्षता श्री उत्तरा दिवाकर अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमिटी कुंडा, विशिष्ट अतिथि अमित चंद्रवंशी ( जनपद सदस्य),श्रीमति बुधन धुर्वे( सरपंच), श्री गौतम साहू (उपसरपंच), रामफल चंद्रवंशी (पूर्व सरपंच), सुरेश चंद्रवंशी (अध्यक्ष smdc हाई स्कूल भगतपुर) , ओम यदु (पूर्व सरपंच रापा), श्री दिलीप चंद्रवंशी (अध्यक्ष smdc, m/s भगतपुर) बल्लू साहू (ग्राम पटेल धनेली), अतुल राज (पंडरिया विधानसभा अध्यक्ष ,अजित जोगी युवा मोर्चा ) , कपिल चंद्राकर ( भाजपा महामंत्री कुंडा मंडल) , दिनेश चंद्रवंशी, मनोहर चंद्रवंशी,हीरालाल चंद्रवंशी ,उमेंद चंद्रवंशी,बद्री प्रसाद खंडे (कुंडा ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस) , ईश्वरी चंद्रवंशी, रामप्रसाद चंद्रवंशी ,संजय वैष्णव , मोहन शर्मा, एवं सर्व व्या. गण. सर्व प्रधान पाठक, शिक्षक, शिक्षिका, संकुल समन्वयक,संकुल प्राचार्य, गणमान्य वरिष्ट नागरिक, युवा साथी,सभी प्रतिभागी, उपस्थित थे ।