ChhattisgarhINDIAखास-खबर
श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में संकट मोचन श्री हनुमान जी मंदिर जगमगाया


श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा उपलक्ष्य में संकट मोचन श्री हनुमान जी मंदिर जगमगाया
लगभग 500 साल के लंबे इंतजार के फलस्वरूप कल 22 जनवरी दिन सोमवार को अयोध्या में श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन होना है इस अवसर पर गंडई -पंडरिया वार्ड नं.06 कोपेभाठा संकट मोचन श्री हनुमान जी मंदिर जगमगाया, हर्सोल्लास के साथ भक्तों व वार्डवासियों ने मंदिर की साफ-सफाई कर कल 22 जनवरी 2024 का तैयारियां कर अपना श्रमदान कर एकता का परिचय दिया

संकट मोचन श्री हनुमान जी मंदिर में कल पूजा अर्चना कर ,हनुमान चालिसा पाठ का आयोजन रखा गया है रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य पर दोपहर पूजा अर्चना कर प्रसादी एवं भंडारा ( भोजन ) की व्यवस्था भी रखा गया है !