शंकराचार्य जी के अपमान के विरोध में सड़कों पर उतरा सनातन समाज, सीएम योगी का पुतला दहन कर सौंपा ज्ञापन

शंकराचार्य जी के अपमान के विरोध में सड़कों पर उतरा सनातन समाज, सीएम योगी का पुतला दहन कर सौंपा ज्ञापन


कवर्धा। ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती एवं उनके शिष्यों के साथ उत्तरप्रदेश में हुए कथित दुर्व्यवहार के विरोध में बुधवार को नगर में सनातन हिंदू समाज का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। नाराज़ प्रदर्शनकारियों ने सिग्नल चौक पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का पुतला दहन कर विरोध जताया। प्रदर्शनकारियों ने इसे किसी एक संत का नहीं, बल्कि पूरे सनातन हिंदू समाज की आस्था, परंपरा और धार्मिक स्वतंत्रता पर सीधा हमला बताया।
पुतला दहन के पश्चात प्रदर्शनकारी स्वामी शंकराचार्य जी का चित्र हाथों में लेकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। रैली के दौरान “उत्तरप्रदेश सरकार की तानाशाही बंद करो”, “उत्तरप्रदेश पुलिस की गुंडागर्दी बंद करो” तथा “हिंदुओं का अपमान बंद करो” जैसे नारे लगाए गए। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, किंतु लोगों में गहरा रोष स्पष्ट रूप से देखने को मिला।
कलेक्टर से सीधे मुलाकात कर ज्ञापन सौंपने की मांग को लेकर प्रदर्शनकारी कलेक्टर कार्यालय के मुख्य द्वार पर बैठ गए। कलेक्टर के तत्काल उपलब्ध नहीं होने पर सभी कार्यकर्ता लगभग एक घंटे तक “श्री राम जय राम” का भजन करते हुए अनुशासित और धार्मिक तरीके से धरने पर बैठे रहे।
बाद में प्रतिनिधिमंडल स्वामी शंकराचार्य जी के चित्र के साथ कलेक्टर कार्यालय के भीतर पहुंचा। कलेक्टर ने शंकराचार्य जी के चित्र के समक्ष नतमस्तक होकर वंदन किया, सभी की बातों को गंभीरता से सुना और ज्ञापन को शीघ्र राष्ट्रपति कार्यालय भेजने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि पूरे प्रकरण की केंद्र स्तर पर स्वतंत्र एवं निष्पक्ष जांच समिति गठित की जाए, घटना के लिए जिम्मेदार उत्तरप्रदेश पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल निलंबित किया जाए, दोष सिद्ध होने पर संबंधित अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त कर कठोर दंड दिया जाए तथा भविष्य में किसी भी धर्माचार्य, संत या धार्मिक परंपरा के साथ दुर्व्यवहार न हो, इसके लिए स्पष्ट दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।
इस विरोध कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा, सुनील केशरवानी, मेघानंद शास्त्री, बंटी तिवारी, बिहारी पटेल, दीपक ठाकुर, श्रीनिवास मिश्रा, राजेश माकेजानी, भक्कू यादव, चोवा साहू, शीतल साहू, कामता प्रसाद पाठक, राजेश पाठक, सुधीर केशरवानी, वीरेंद्र जांगड़े सहित बड़ी संख्या में सनातन हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।


