ChhattisgarhKabirdhamखास-खबर
संक्रमण को रोकने दामापुर बाजार पंचायत में घरो घर हुवा सेनेटाज़र..


संक्रमण को रोकने दामापुर बाजार पंचायत में घरो घर हुवा सेनेटाज़र

दामापुर -कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने सरकार हर सम्भव मदद कर रही है वंही जनप्रतिनिधि भी आगे आकर अपने छेत्र को सुरक्षित करने प्रयास कर रहे हैँ,दामापुर बाजार के सरपंच सफ़िल बेग एवं पंचो द्वारा अपने पंचायत को सुरक्षित रखने पुरे गांव को घरो घर जाकर सेनेटाइज़ किया गया संक्रमण को रोकने ब्लीचिंग पाउडर एवं सेनेटाईजर का केमिकल मिलाकर पुरे गांव के हर घर को अंदर बाहर सरकारी भवन अस्पताल पुलिस थाना हर जगह को सेनेटाईज किया| सरपंच एवं पंचो के इस पहल का सभी ने तारीफ किया।