साल्हेवारा:-45 कृषक पशुओं को कत्लखाना ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार।

साल्हेवारा:-45 कृषक पशुओं को कत्लखाना ले जाते दो आरोपी गिरफ्तार।

थाना साल्हेवारा छेत्र में सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग अवैध रूप से गाय ,बैल, बछड़ा को मारते पीटते हाँकते हुए जंगल रास्ते से पैदल कत्तलखना ले जाते है जिसके संबंध में श्रीमान पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव संतोष सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस आधीक्षक संजय महादेवा अतिरिक्त पुलिस आधीक्षक महोदय ग्रामीण जयप्रकाश बढाई व अनुभागीय अधिकारी पुलिस गंडई शप्रशांत खाण्डे के मार्गदर्शन में पता साजी की जा रही थी l इसी क्रम में आज दिनांक 13,06,2022 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रेंगाखर जंगल मे दबिश दे कर दो संदेही व्यक्ति नत्थू खान एवं इब्राहिम खान को अवैध रूप से 45 नग बैल बछड़ों को बिना चारा पानी पिलाये रस्सी से बांधकर मरते पीटते हाँकते पैदल जंगल के रास्ते से कत्तलखना ले जाते मौके पर पकड़ा गया दोनों व्यक्तियों से खारीदी बिक्री के संबंध में वैध कागजात मांगा गया l जो वेध कागजत जो वैध कागजत नही होना बताने एवं पशुओ को कत्तलखना ले जाना स्वीकार करने से नत्थू खान के पेश करने पर29 नग बैल व 16 नग बछड़ा।

कुल 45 नग कृषक पशु कुल कीमती 103000 रुपये को जप्त कर दोनों
आरोपियों के विरुद्ध अपराध साक्ष्य पाए जाने से थाना साल्हेवरा में अपo क्रo 41/2022 धारा 4,6,10,छः ग, कृषक पशु परीक्षण अधिनियम एवं धारा 11 पशु कुर्ता निवारण अधिनियम पंजिबध कर विवेचना में लिया गया है आरोपी नत्थू खान पिता कमाल खान उम्र 45 निवासी रेंगाखार थाना साल्हेवारा जिला राजनांदगांव छः ग, एवं इब्राहिम खान पिता वसीर खान उम्र 28 साल निवाशी लोरमी थाना लोरमी जिला मुंगेली हाल ग्राम रेंगाखार थाना साल्हेवारा जिला छः ग
को आज दिनांक 13,06,2022 को गिरिप्तार किया गया जिसे मान0 न्यायालय नैयायिक अभिरक्षा में भेजा जाएंगाl उक्त कारवाही में थाना प्रभारी निरिकच्छक जितेंद्र बंजारे सउनि o चेतन नेताम कुलेश्वर निषाद
त्रिभुवन साहू रोमनाथ वर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा और इधर रात के समय मे कट्टर हिन्दू व बजरंग दल टीम साल्हेवारा के लोगो को जसन्न मनाने के लिए डी जे लगा कर हुन्दुत्व का गाना व जय श्री राम के नारा के साथ गाँव गाँव मे रैली निकाला गया है।

AP न्यूज़ से छमित जंघेल की रिपोर्ट:-