साल्हेवारा:-प्रधानमंत्री सड़क जामगांव से समनापुर साइड सोल्डर में मुरुम ना डालकर रोड की साइड कटिंग जेसीबी से मिट्टी एवं पौधे को भी नहीं बक्सा गया ।

प्रधानमंत्री सड़क जामगांव से समनापुर साइड सोल्डर में मुरुम ना डालकर रोड की साइड कटिंग जेसीबी से मिट्टी एवं पौधे को भी नहीं बक्सा गया ।
शासकीय तालाब के पार का नींव भी नही छोड़ा जो पानी भराव ज्यादा होने पर कभी भी फूट सकता है ।
प्रधानमंत्री सड़क के इंजिनियर ठेकेदार के भरोसे छोड़ा काम ।बिहार के यूवक द्वारा कराया जा रहा रोड का दोहन ।
साल्हेवारा – वनांचल क्षेत्र साल्हेवारा के जामगांव से समनापुर प्रधानमंत्री मंत्री सड़क डामरी करण निर्माण का विगत 6 माह पुर्व किया गया था ।जिसका साइड सोल्डर 6 माह बाद किए जा रहे है।
प्रधानमंत्री सड़क के इंजिनियर ठेकेदार के भरोसे काम छोड़ दिया है या तो विभाग को इस काम की जानकारी ही नहीं है ।जो बिहार का सुपर वाइजर साइड सोल्डर का काम करवाने आया था ।वो सोल्डर में मूरुम डालना था लेकिन मूरुम ना डालकर रोड की साइड को खोदकर मिट्टी का कटिंग करवा कर लीपा पोती करवाया जा रहा है ।ऐसा सोल्डर इस क्षेत्र में पहले बार देखने को मिला है जो लाखों बचाने के चक्कर में रोड के दोनो साइड को खोदकर खाई में तब्दील कर दिया गया है इतना बेदर्दी से रोड की साइड की खुदाई किया गया है की जो पौधे रोपे गये है उसे भी क्षत विक्षत कर दिया गया है ।ग्राम पंचायत जामगांव के सरपंच पन्ना पटेल एवं उप सरपंच व ग्रामीण ने इसका विरोध किया है जब तक संबंधित कर्मचारी या ठेकेदार कार्य स्थल पर नहीं आते तब तक काम नहीं करने कहा है ।अवैध तरीके से साइड सोल्डर कराने वाले भ्रष्टाचार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग किया गया है ।
इसकी शिकायत कलेक्टर राजनांदगांव को सभी फोटो व विडियो भी भेजा गया है प्रधानमंत्री सड़क के ईई कश्यप से जांच करवाने निवेदन भी किया गया है ।
ऐसे ठेकेदार को वनांचल क्षेत्र में काम का ठेका ना दिया जाये जो मूरुम के जगह मिट्टी डालकर रोड की साइड को खोदकर जान लेवा बना दिया है कभी अप्रिय घटना घटी तो जान माल की हानि होने से कोई नही बचा सकता जल्द जांच कर दोषी ठेकेदार के ऊपर कड़ी कार्यवाही करने की आम जनता प्रतिनिधि मांग करते है जांच नही होने की स्थिति में ग्रामीण बड़ी कार्यवाही करने बाध्य होंगें ।