साल्हेवारा बजरंदग दल संयोजक सुभम पटेल ने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक/बालिका छात्रोंओ के साथ मनाया जन्मोत्सव।

साल्हेवारा बजरंदग दल संयोजक सुभम पटेल ने प्री मैट्रिक आदिवासी बालक/बालिका छात्रोंओ के साथ मनाया जन्मोत्सव।

दिनाक 17 जुलाई को साल्हेवारा प्रखण्ड के बजरंदल सयोजक एवम कट्टर हिन्दू सुभम पटेल ने अपने समर्थकों के साथ जन्मोत्सव मनाया कल वह सुबह से अपने जन्म दिवस के दिन अधिकांश समय गरीब बच्चों के बीच बिताया जिसमें साल्हेवारा प्री मैट्रिक बालक आदिवासी के बच्चों को कॉपी पेन भेटकर कर उनके साथ केक काटकर जन्मदिवस मनाया उनके आगे सकुशल पढ़ाई के लिए शुभकामनाएं दिए और उसके बाद कन्या छात्रावास में भी छात्रओ कॉपी पेन भेटकर बच्चों से उनका हालचाल जाना हॉस्टल में उनके समस्याओं से अवगत हुए, उसके बाद के सुभम पटेल अपने समर्थकों के साथ मां बंजारी के दर्शन के उपरान्त मोहगांव के लिए रवाना हुए जहा बजरंगदल के कार्यकर्तो के साथ केक काटा उसके बाद पैलीमेटा में केक काटकर जन्मदिवस मनाया उसके बाद अपने समर्थकों के साथ पूरा क्षेत्र भ्रमण किया शाम को बस स्टैंड साल्हेवारा में हर साल की भांति जय श्री राम के नारों के साथ शुभम पटेल ने केक काटकर जन्मदिवस मनाया जिसमें साल्हेवारा के कई आदरणीय उपस्थित रहे जिनमें प्रमुख रूप से पूरन दास मानिकपुरी नरेंद्र विश्वकर्मा ,साकेत यादव, केशव निषाद, प्रसांत पाण्डेय ,विनय, दुर्गेश पटेल, ढालेश्वर ठाकरे, सुभम यादव, ढालचंद पटेल
AP न्यूज़ प्रतिनिधि छमित जंघेल