साहू संघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर मनाया होली

साहू संघ ने होली मिलन समारोह का आयोजन कर  मनाया होली



दानवीर भामाशाह परिसर मे मनाया गया होली मिलन समारोह

जिला पदाधिकारीयों ने नगाड़ा के ताल और गुलाल लगाकर  खूब झूमे.

26 तारीख कों साहू समाज द्वारा होली मिलन का आयोजन किया गया जिसमें सर्वप्रथम माँ कर्मा जी कि आरती किया गया फिर नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री अशोक साहू जी पूर्व विधायक कों जिला साहू संघ कि ओर से स्वागत कर बधाई प्रेषित किया l  जिले के पदाधिकारीयों ने सामूहिक होली मिलन का खूब आनंद लिया रंग गुलाल और नगाड़ा के ताल मे पदाधिकारी ने रंग गुलाल उड़ाकर खूब नाचे गाये..
अशोक साहू जी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने पर समाज के द्वारा भव्य स्वागत किया गया।*

अखिल भारतीय तैलिक महासभा के 25 आजीवन सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ सियाराम साहू कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा, श्री अशोक साहू उपाध्यक्ष अखिल भारतीय तैलिक महासभा एवं घुरुवाराम साहू, रमेश साहू, पतिराम साहू,उदय राम साहू ,राधे साहू,मानसिंह साहू, बालाराम साहू, कौशल साहू, डॉ खेमराज साहू , झगराम साहू ,जल्लू साहू ,नरेश साहू,  ईश्वरी साहू,जयराम साहू, खिलेश साहू ,सनत साहू,  आनंद साहू,  भीम साहू,राधेश्याम साहू, धर्मराज साहू, नीलकंठ साहू ,दशरथ साहू, जयराम शेरू साहू,राजपाल साहू , देवा साहू ,सुदर्शन साहू ,विजय साहू, लालचंद साहू, तुलाराम साहू, जलेश्वर साहू, नारायण साहू, गिरवर साहू, हरीश साहू, अश्वन साहू,लाला साहू,नरोत्तम साहू, गोविंद साहू,किसन साहू,हरि साहू , विजय साहू, दयाल साहू, गोलू साहू, तामेश्वर साहू, सहित सामाजिक पधाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जिला धोबी समाज का लोकतांत्रिक चुनाव 31 को देवादा में

जिला धोबी समाज का लोकतांत्रिक चुनाव 31 को देवादा में विवाह योग्य युवक युवती परिचय सम्मेलन, सम्मान समारोह एवं सामाजिक महाधिवेशन 31 को देवादा में बेमेतरा””छत्तीसगढ़ प्रदेश धोबी समाज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज निर्मलकर द्वारा ग्राम रौद्रा के सामाजिक कार्यक्रम में घोषणा किया गया था कि रविवार 31 मार्च 2024 […]

You May Like

You cannot copy content of this page