Sports
SA vs SL : चोटिल खिलाड़ियों से परेशान श्रीलंका ने किये टीम में चार बदलाव

श्रीलंका इस मैच में बल्लेबाज दिनेश चंदीमल, आलराउंडर धनंजय डिसिल्वा तथा तेज गेंदबाज कासुन रजिता और लाहिरू कुमारा के बिना खेलेगा। ये चारों खिलाड़ी पहले मैच में चोटिल हो गये थे जिसे श्रीलंका ने पारी और 45 रन से गंवाया था।