World
यूक्रेन पर रूस का बड़ा हमला, बखमुत समेत जेलेंस्की के कई शहरों को कर दिया खल्लास

Russia Big Attack On Ukraine: यूक्रेन को हावी होते देख अब रूस की सेना फिर से बौखला गई है। रूसी राष्ट्रपति पुतिन पहले से ज्यादा आक्रोशित नजर आ रहे हैं। इस बीच रूसी सेना ने यूक्रेन पर बड़ा और घातक हमला किया है। खतरनाक मिसाइलटों, राकेट और हवाई हमले में यूक्रेन के कई शहर नष्ट हो गए हैं।