World
Russian Submarine: यूक्रेन युद्ध छोड़ भूमध्य सागर पहुंची क्रूज मिसाइल से भरी रूस की सबसे ताकतवर पनडुब्बी, आखिर किस मकसद को करेगी पूरा?

Russian Submarine: नाटो देश पनडुब्बी की लाइव लोकेशन को लेकर बेचैन हैं। उन्हें इस बात का डर है कि पनडुब्बी समुद्री सीमा में घुसपैठ कर सकती है। और यहां आकर रेकी करने के अपने काम को अंजाम दे सकती है। इससे इन देशों को अपनी सुरक्षा को लेकर खतरा बढ़ गया है।