World
Russia Zircon Missile Test: भीषण जंग के बीच रूस ने किया जिरकॉन मिसाइल का परीक्षण, 1 हजार किमी तक लक्ष्य तबाह करने में सक्षम, जानिए स्पीड

Russia Zircon Missile Test: जिरकॉन मिसाइल का सफल परीक्षण करके रूस से अपने दुश्मनों में दहशत बढ़ा दी है। यह मिसाइल आवाज की गति से भी 9 गुना तेज चलती है और 1 हजार किलोमीटर दूर के टारगेट को भी तबाह करने में पूरी तरह सक्षम है।