World
Russia UkraineNews: रूबल में भुगतान की रूसी मांग के बीच जर्मनी ने गैस आपूर्ति के संबंध में शुरुआती चेतावनी जारी की

जर्मनी की सरकार ने कहा कि, ‘वह रूबल में भुगतान नहीं किए जाने पर, रूस द्वारा आपूर्ति में कटौती करने की चिंताओं के बीच गैस आपूर्ति के संबंध में शुरुआती चेतावनी जारी कर रहा है।’ मंत्री ने कहा- ‘यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है और जर्मनी के गैस भंडारण वर्तमान में अपनी क्षमता का 25 प्रतिशत भरा हुआ है।’