World
Russia Ukraine War: रूस को बड़ा झटका, रूसी युद्धपोत उड़ाने का यूक्रेन ने किया दावा

ओडेसा के गवर्नर मैक्सिम मार्चेंको ने टेलीग्राम पर लिखा कि ‘काला सागर की रक्षा करने वाली नेपच्यून मिसाइलों (Neptune Missiles) ने रूसी जहाज को बहुत गंभीर नुकसान पहुंचाया। यूक्रेन की जय!’ हालांकि, रूस का दावा है कि चालक दल के सभी सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।