World
Russia Ukraine War News: बड़े एक्शन की तैयारी में है रूस, NATO बॉर्डर के पास तैनात किए 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स

Russia Ukraine War News: रूस ने यूक्रेन पर हमले तेज कर दिए हैं। क्रीमिया पुल में ब्लास्ट के बाद से ही रूस बौखलाया हुआ है। रूस ने अपने 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स नाटो सीमा के पास तैनात कर दिए हैं। दरअसल, रूस यूक्रेन के 18 फीसदी हिस्से पर अवैध कब्जा कर चुका है। इसलिए यूक्रेन नाटो का सदस्य बनना चाहता है।